ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट : हमने ईश्वर न देखा है, मगर ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां से वे सिंगापुर जाएंगे। आगामी 5 तारीख को सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी का ऑपरेशन किया जाएगा। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनको किडणी डोनेट कर रही है। लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी पहले से सिंगापुर पहुंच चुके हैं। इसी बीच उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने फेसबुक और ट्विटर पर एक फोटो जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि रोहिणी आचार्य अपने पिता के हाथों पर पट्टी बांध रही है। लालू की बेटी ने लिखा है कि— हमने ईश्वर ने देखा है, मगर ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है
सिंगापुर में 5 दिसम्बर को ऑपरेशन से पहले लालू और उनकी बेटी का 20 से अधिक मेडिकल जांच किए जाएंगे। उदाहरण के लिए बीपी, मधुमेह इत्यिादी। अगर जांच में सब कुछ ठीक रहा तो डॉक्टरों द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट करवाए जाएंगे।
लोग बोले रोहिणी जैसी बिटिया भगवान सबको दे...
Mukesh Singhनामक आदमी ने फेसबुक पर लिखा है कि तुम्हारे मुकम्मिल को, हमारा अंतहीन आशीर्वाद ! ऐसी बेटी, बाप की पगड़ी और संजीवनी होती है !!
Prabhat Singh : सचमुच बेटी भगवान का आर्शीवाद होती हैं आपका नाम भी भविष्य में बेटी शब्द को गौरवान्वित करेगा
Jitendra Singh : आप की सेवा व्यर्थ नही जायेगी ईश्वर देख रहा हैं, जनता के मशीहा भारतवर्ष के लोकप्रिय नेता अति शीघ्र हीं स्वस्थ होंगे, आप सब को सादर प्रणाम
Ravindra Darshan: बहुत ही भाग्यशाली हो कि लालू जी का सेवा करने का मौका मिला है और तुम्हारे जैसी बेटी पर भी हर बाप को गर्व होगा जो अपना किडनी इसी उम्र में एक 70 प्लस पिता को देने के लिए तैयार हैं
Pradeep Kumar : आपका नाम इतिहास में हमेशा एक महान और मार्गदर्शन करने वाले लोगों में लिखा जायेगा, आप धन्य हो बहन ईश्वर की सेवा में आप हमेशा इसी प्रकार से रहे क्योंकि जिस भगवान की आप पुत्री हैं वे हजारों बेजुबान को जुबान दे चुके हैं।
अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें...WHATTSAPP और FACEBOOK