ED ऑफिस से बाहर निकले लालू : पटना स्थित ED ऑफिस से बाहर निकले लालू, 9 घंटों तक नौकरी के बदले जमीन मामले में हुई लंबी पूछताछ


Desk: लालू यादव ईडी ऑफिस से बाहर आ गए हैं। अभी-अभी, ईडी ऑफिस में लंबी पूछताछ के बाद लालू यादव बाहर निकले। बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की टीम ने उनसे लंबी पूछताछ की।
दरअसल,राजद सुप्रीमो के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं और वे सोमवार को सुबह11बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय में लालू को प्रवेश कराने के बाद भारती ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं.’’
लालू के पहुंचने पर पटना ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.