ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला लखीसराय : शहर के बीचो बीच अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों की गोली मार हत्या कर दी

Edited By:  |
Reported By:
lakhisarai me tabartoor firing me  two yovak ke muder se sansani lakhisarai me tabartoor firing me  two yovak ke muder se sansani

Lakhisarai:-बड़ी आपराधिक वारदात बिहार के लखीसराय में हुई है जहां अपराधियों ने एक साथ दो युवक को गोली मार हत्या कर दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के बिजली ऑफिस के समीप अपराधियों ने बाइक से जा रहे दो युवक को पहले रोका और फिर गोली मार दी.इसके बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई.इस बीच अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बाइक सवार दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप की है। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही डीएसपी रंजन कुमार की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. और मामला की छानबीन शुरू की है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनो युवक का भी आपराधिक इतिहास है. बताया जा रहा है कि मृतक फन्नू सरदार और बिहारी बाइक से घर जा रहे थे।तभी फन्नू सरदार के घर के समीप घात लगाएं अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।इस मामले पर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है।पुलिस मामलें की तफ्तीश में जुट गई है और अपराधियों की शिनाख्त कर शीघ्र कार्रवाई करेगी