लखीसराय में भीषण सड़क हादसा : ट्रक-सूमो की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल

Edited By:  |
Reported By:
LAKHISARAI ME BHISHAN SADAK HADSA ME 4 KI MAUT 4 GHAYAL LAKHISARAI ME BHISHAN SADAK HADSA ME 4 KI MAUT 4 GHAYAL

LAKHISARAI:- बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है जहां ट्रक और सूमो विक्टा की आमने सामने की भिड़ंत में 6 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है.वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।इस हादसा में दो लोग गाड़ी में फंसे हुए थे ,जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।यह हादसा सिंकदरा-शेखपुरा सड़क मार्ग पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप की है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है और मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कई मृतक दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं।