लड़कियों ने दर्जी की कर दी भरपूर कुटाई : यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने करता था गंदी हरकत, भेजा जेल


DESK : सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राओं ने दो दर्जियों की जमकर कुटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि स्कूल यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने ये दर्जी उन छात्राओं के साथ गंदी हरकत कर रहा था। जिसके बाद सभी छात्रों ने मिलकर उनको सबक सीखा दिया। इस पूरे मामले पर स्कूल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। वहीं छात्राओं के अभिभावको को मामले की भनक लगते ही उन्होंने भी स्कूल में जमकर बवाल काटा है।
मामला उत्तराखंड के उधमसिंहनगर का बताया जा रहा है जहां खटीमा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल में छात्राओं के यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जियों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। इसका विरोध करते हुए छात्राओं ने आरोपी दर्जियों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दर्जियों को अरेस्ट कर लिया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दर्जियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिभावक संघ के द्वारा पुलिस को बताया गया कि छात्रों की यूनिफार्म का नाप लेते समय दर्जियों ने छात्राओं को गलत तरीके से छुआ है, इसके साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।