नवादा के लाल ने बढ़ाया देश का मान : एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, बने मैन ऑफ द मैच
NAWADA :नवादा के लाल मो. तौसिफ रसूल ने एकबार फिर कमाल किया है। मोहम्मद तौसीफ रसूल ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित 18वीं जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में हांगकांग को हरा इतिहास रच दिया है। इसके लिए तौसिफ को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। वहीं, तौसिफ के इस प्रदर्शन से खेल प्रेमियों में जश्न का माहौल है।
नवादा के लाल ने बढ़ाया देश का मान
गौरतलब है कि तौसिफ रसूल नवादा जिले के बड़ी दरगाह शेख टोली के रहने वाले हैं और उनका चयन भारतीय हैंडबॉल टीम में हुआ है। बता दें कि बिहार के एकमात्र खिलाड़ी तौसिफ रसूल का चयन भारतीय टीम में किया गया है। उसके बचपन में ही पिता की मृत्यु हो गई थी लेकिन उसके बावजूद उसने अपने खेल के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखा और पिछले साल 2023 में उसका चयन भारत सरकार के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में हुआ था, जिसके बाद अब उसका चयन भारतीय टीम में किया गया है।
पिता के न रहने के बावजूद भी तौसिफ ने अपने सफर को जारी रखा। तौसिफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई फैज रसूल उर्फ विक्की और बहनोई साबिर हुसैन को दिया है।