कोडरमा में हाथियों का तांडव : परसाबाद स्थित गड़गी रेलवे फाटक को किया क्षतिग्रस्त, बड़ी दुर्घटना टली
कोडरमा : हाथियों ने कोडरमा जिले में एक बार फिर से तांडव मचाना शुरू कर दिया है. हाथियों ने पहले जहां किसानों के फसलों, घरों व इंसानी जीवन को अपना निशाना बनाया. वहीं अब हाथियों ने रेलवे को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. ताज़ा मामला धनबाद-गया रेलखण्ड के परसाबाद स्टेशन के आगे स्थित गड़गी रेलवे फाटक का है जहां शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने रेलवे फाटक में लगने वाले बूम को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली कि परसाबाद स्टेशन से पहले गड़गी रेलवे फाटक के दक्षिणी ओर लगे लोहे के बूम को किसी हाथी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परसाबाद आरपीएफ को वहां भेजा गया और तत्काल फाटक में लगे लोहे की जंजीर से उसका घेराव किया गया, ताकि रेल परिचालन बाधित न हो. उन्होंने बताया कि चूंकि उक्त रेलवे फाटक एक गांव की सड़क को पार करने के लिए बनाया गया है. हालांकि रात्रि का समय होने के कारण वहां पर सड़क मार्ग बाधित नहीं हुआ. वहीं उन्होंने बताया कि उक्त फाटक की मरम्मती की जा रही है.
बता दें कि बीते 22 अक्टूबर को लगभग 40 हाथियों के झुंड को जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद के आसपास के इलाकों में देखा गया था. हालांकि इसके अगले दिन वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों के झुंड को उक्त इलाके से बाहर भगा दिया गया था. बताया जा रहा है कि उक्त झुंड से ही कोई एक हाथी बिछड़ गया है और वह अपने झुंड की तलाश में इस प्रकार के उपद्रव मचा रहा है. जिस प्रकार से हाथी द्वारा उक्त रेलवे फाटक को तोड़ा गया, इससे यह साफ है कि बीती रात एक बड़ी घटना टल गई.
कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट--





