BIG NEWS : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे रिम्स, बुंडू हादसे में घायल मरीजों का जाना हाल
रांची :झारखंड केस्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शनिवार को रिम्स पहुंचे. रिम्स में उन्होंने बुंडू हादसे में घायल मरीजों का हाल-चाल जाना.
स्वास्थ्य मंत्री के रिम्स पहुंचते ही रिम्स निदेशक सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों का हाल-चाल लिया और बेहतर इलाज करने की बात कही. ऐसे समय में कुछ मरीजों ने मंत्री से शिकायत की है कि दवा बाहर से खरीदना पड़ता है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यह कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डॉक्टर से यह अपील की है कि मरीज का बेहतर तरीके से इलाज करें.
बता दें कि बुंडू में NH 33 पर गुरुवार को सवारी गाड़ी पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 1 दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को बुंडू अस्पताल में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. तब से सभी घायलों का रिम्स में इलाज जारी है. आज इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी घायलों को देखने रिम्स पहुंचे थे. वहां वे सभी घायलों का हाल चाल जाना है और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.





