JHARKHAND NEWS : राजभवन रांची में अलग-अलग राज्यों का मनाया गया स्थापना दिवस समारोह, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजभवन रांची में आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, द्वीप समूह ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, पांडिचेरी ,लक्षद्वीप, केरल व चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. इस मौके पर विभिन्न राज्यों के लोग मौजूद रहे. स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राज्यपाल ने लोगों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल सभी लोगों को बधाई दी. ऑपरेशन से दूर का जिक्र करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि भारतीय सेवा की ओर से चलाए गए इस ऑपरेशन से वैश्विक पटल पर भारत की छवि त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना के रूप में अग्रणी राष्ट्र की बनी है.

राज्यपाल ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और उसके बाद वहां आए बदलाव की बयार का भी जिक्र किया.