JHARKHAND NEWS : घाटशिला उपचुनाव में भाकपा माले ने की झामुमो को समर्थन देने की घोषणा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : घाटशिला उपचुनाव में अब नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. भाकपा माले लिबरेशन ने झामुमो उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि जनता अब भाजपा के ‘डबल इंजन राज’ से ऊब चुकी है.

भाकपा माले की केंद्रीय कमिटी ने औपचारिक रूप से झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है.

माले के महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा—भाजपा राज में भ्रष्टाचार,लूट और बेरोजगारी ने जनता को त्रस्त कर दिया है. अब वक्त भाजपा को सबक सिखाने का है.

वहीं भाजपा ने माले-झामुमो के गठजोड़ पर तंज कसा है. प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा झामुमो अब सीपीआई के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहा है. और घाटशिला में प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा भाजपा पूरी ईमानदारी से जनता के बीच है और जीत तय है.