BIHAR ELECTION 2025 : सीपीआई (एम) ने जारी किया बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का घोषणा पत्र
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शनिवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसका लोकार्पण पार्टी की पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड बृंदा करात ने किया है. कार्यक्रम का आयोजन पटना के जमाल रोड स्थित सीपीआई ( एम ) कार्यालय में किया गया. यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया गया.
इस मौके पर बृंदा करात ने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला सुरक्षा और किसान हितों को चुनाव का केंद्र बनाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में वास्तविक विकास तभी संभव है जब गरीबों,मजदूरों और किसानों की आवाज़ को सत्ता में प्रतिनिधित्व मिले.
इस दौरान सीपीआईएम नेताओं ने जनता से अपील की है कि वे इस चुनाव में वाम दलों को मज़बूत करें ताकि बिहार में नयी राजनीति कीशुरुआतहोसके.
वृंदा करात ने कहा कि बिहार के लिए पलायन और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है.हमारे लिए यह प्राथमिकता है कि हम बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे.चुनावी घोषणा में सीपीआईएम का दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा बिहार में भूमिहीन को भूमि देने और बेघर को घर देने का है.इसके लिए हम बिहार में भूमि सुधार से जुड़ने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि बिहार में काफी जमीन है जो दबंग के कब्जे में है. इसे हम भूमि सुधार के तहत भूमिहीन को देने का काम करेंगे.
इसके अलावा तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा महिला अधिकार की रक्षा करने का है. उन्होंने कहा कि हम इन्हीं तीनों एजेंडों को लेकर चुनावमेंजारहेहैं.
बिहार में महागठबंधन के अंदर कई सीटों पर विवाद को लेकर सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात का बड़ा बयानदिया है.पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वृंदा करात ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फार्मूले पर हम पूरी तरह से सहमत हैं.
सीट शेयरिंग के फार्मूले में जिन्हें जो सीट मिली है. वहां हम अपने एलायंस की उस पार्टी का समर्थन करेंगे.
वहीं कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपील करती हूं कि अभी भी समय है, जहां पर भी ऐसी स्थिति है वहां से सीट शेयरिंग फार्मूला के तहत ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहें.
वृंदा करात ने कहा कि सीएम कैंडिडेट के दावेदार पर भी हम महागठबंधन के फैसले के साथ हैं और इसमें कोईविवादनहींहै.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





