किशनगंज में प्यार,शादी और हत्या की साजिश : महिला POLICE ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की

Edited By:  |
Reported By:
KISHANGANJ ME PAYAR SHADI AUR HATYA KI SAZISH KA MAMLA AAYA SAMNE KISHANGANJ ME PAYAR SHADI AUR HATYA KI SAZISH KA MAMLA AAYA SAMNE

KISHANGANJ:- बिहार के किशनगंज में प्यार, शादी और हत्या की साजिश का दिलचस्प मामला सामने आया है,इस मामला की चर्चा किशनगंज समेत पूरे सीमांचल में हो रही है।

यह मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के छगलिया का है।मिली जानकारी के अनुसार नवरोज और तौफीक एक ही गांव छबलिया के रहनेवाले हैं।दोनो की फेसबुक के जरिए नजदीकी बढी और और फिर मोबाइल पोन के जरिए लगातार बात होने लगी..दोनो के बीच बातचीत का सिलसिला लगातार कई साल तक चलता रहा।इस बीच नवरोज ने शादी का प्रस्ताव रखा तो तवरेज पीछए हटने लगा और फिर दोनो को लेकर गांव में पंचायत बैठी।पंचायत ने दहेज की कुछ रकम फिक्स करते हुए करीब ढाई महीना पहले दोनो की शआदी करवा दी।

शादी के कुछके दिन के बाद से ही तौफिक का व्यवहार नवरोज के प्रति बदलने लगा।नवरेज के पिता ने छह महिना में दहेज की पूरी रकम देने की बात कही थी पर तौफिक दहेज की रकम लेने के लिए लगातार दवाब डाल रहा था जिसकी वजह से दोनो में अक्सर विवाद होता रहता था।इस बीच तौफिक ने मन ही मन नवरोज की जीवन लीला समाप्त करने की योजना बनाई और घूमने के बहाने उसे बाहर ले गया और रास्त में ईंट-पत्थर से कुचल कर मरा हुआ समझकर पश्चिम बंगाल के लोधन में फेंक दिया,पर नवरोज अभी भी जिंदा है और घायल अवस्था में उसका इलाज चल रहा है।उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजन को दी है जिसके बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

आरोपी तौफिक घर छोड़कर फरार हो गया है वहीं मामला परिजन ने किशनगंज के साथ ही पश्चिम बंगाल के लोधन में पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।वहीं महिला पुलिस ने नवरोज का बयान दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।