किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स : फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, रिलीज डेट का भी हुआ एलान


DESK : हॉलीवुड मूवी ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ फ्रेंचाइजी की नई सिक्वल का फर्स्ट लुक मेकर्स ने साझा कर दिया है। मेकर्स ने प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की अगली सिक्वल का नाम ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की घोषणा कर दी है। ‘द विचर्स’ फेम फ्रेया एलन, ओवेन टीग और पीटर मैकॉन स्टारर इस फिल्म की सिक्वल 2017 के बाद अब नई कहानी के साथ दिखाई जाएगी।
बता दें कि 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1968 में 20वीं सेंचुरी फॉक्स द्वारा लाई गई थी, जो पियरे बोउले के नॉवेल पर आधारित थी। इस फिल्म ने मेकअप श्रेणी में अकादमी पुरस्कार पर कब्ज़ा जमाया था। वहीं, 'रिबूट राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' का प्रीमियर 2011 में हुआ था और इसके बाद 2014 में 'डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' और 2017 में 'वॉर फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स' आई थी।
इस नई सिक्वल 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' का निर्देशन वेस बॉल करेंगे। इसके अलावा स्क्रीनप्ले जोश फ्रीडमैन, पैट्रिक ऐसन और ‘राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ के लेखक रिक जाफा और अमांडा सिल्वर द्वारा किया जा रहा है। वहीं, जो हार्टविक जूनियर, जाफा, सिल्वर और जेसन रीड फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, तो पीटर चेर्निन और जेनो टॉपिंग एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 2024 में रिलीज की जाएगी।