Bihar News : किराना दुकानदार को गोली मारने के आरोप में एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 3 अरेस्ट

Edited By:  |
Three people were arrested with a country-made pistol and live cartridges on charges of shooting a grocery store owner Three people were arrested with a country-made pistol and live cartridges on charges of shooting a grocery store owner

बाढ:-बिहार के बाढ़ पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव में चार दिन पूर्व किरानादुकानदार जवाहर साब को गोली मारकर घायल कर दिया था। मुझे जानकारी के अनुसार बिट्टू कुमार अपने दो साथियों के साथ जवाहर साब के किराना दुकान पर गया और300 का सामान लिया दुकानदार जवाहर साब द्वारा सामान का कीमत300 हुआ था मांगने पर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

दुकानदार की पत्नी द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी मामला दर्ज कर पंडारक थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठिति की गई है। गठित टीम द्वारा अपराधियों के धड पकड़ के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी।

पुलिस घटना करने वाला मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार के घर पर छापेमारी की तो बिट्टू कुमार हथियार के साथ पकड़ा गया वहीं उसकी निशान देही पर उसके दो सहयोगी पीयूष कुमार और दिलखुश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने की तैयारी में जुट गई।


बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट