खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 : बिहार में पहली बार हो रहा है खेलो इंडिया यूथ गेम्स, जानें पूरा शेड्यूल
पटना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स कार्यक्रम का शुभारंभ 4 मई से होने जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे. 4 मई से 15 मई तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मद्देनजर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भव्य तैयारी की जा रही है. पाटलिपुत्रा में गेट से लेकर अंदर तक सब कुछ बदल दिया गया है, मुख्य कार्यक्रम आउटडोर स्टेडियम में होगा. इसके मद्देनजर तैयारी अंतिम चरण में देखी जा रही है.
आपको बता दें कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 आयोजित किया जा रहा है. यह खेलो इंडिया का 7 वां संस्करण है. 4 मई से 15 मई तक बिहार के पटना, गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय में इसका आयोजन हो रहा है. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मई को इसका पाटलिपुत्र खेल परिसर में ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे . देश के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 8500 से ज्यादा खिलाड़ी और 1500 टेक्निकल स्टाफ इसमें शामिल हो रहे हैं. 28 खेल विधाओं में बिहार के पांच जिलों के 14 वेन्यू में प्रतियोगिता होगी. खेल के प्रचार प्रसार और बिहार में खेल संस्कृति के विकास के लिए खेलो इंडिया की मशाल गौरव यात्रा पटना से राज्य के सभी 38 जिलों के लिए 15 अप्रैल से 2 मई तक निकाली जा रही है जिसके रथ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा कर विदा किया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया के शुभंकर और लोगो14अप्रैल को अनावरण किया था.
खेलो इंडिया गेम शेड्यूल
पटना
गेम नाम,स्थान,कब से कब तक
1. एथलेटिक्स- पाटलिपुत्र खेल परिसर एथलेटिक्स ग्रांउड– 12मई से14मई
2. रग्बी7’s -पाटलिपुत्र खेल परिसर एथलेटिक्स ग्रांउड– 6मई से9मई
3.वालीबॉल - पाटलिपुत्र खेल परिसर- इंडोर स्टेडियम4मई से8मई
4. बास्केटबॉल - पाटलिपुत्र खेल परिसर (इंडोर स्टेडियम)-10मई से15मई
5. टेनिस– IASभवन– 10मई से14मई
6. कुश्ती–ज्ञान भवन-11से15मई
7. जूडो- ज्ञान भवन– 5मई से8मई
8. साइकिलिंग (रोड)–मरीन ड्राइव–13,14मई
9. सेपकटाकरा - बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP-5)- 5से10मई
10.बॉक्सिंग- रेल्वे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स-10से14मई
11.ई-स्पोर्ट्स–
राजगीर
गेम नाम,स्थान,कब से कब तक
1. फेंसिंग–राजगीर खेल परिसर -इंडोर हॉल2 – 11मई से15मई
2. हॉकी- राजगीर खेल परिसर -7मई से13मई
3. भारोत्तोलन- राजगीर खेल परिसर -हॉल4- 10मई से14मई
4. कबड्डी- राजगीर खेल परिसर -इंडोर हॉल2- - 4मई से8मई
5. टेबल टेनिस-राजगीर खेल परिसर-इंडोर हॉल1
गया
गेम नाम,स्थान,कब से कब तक
1. मलखंभ– IIMबोध गया- ग्राउंड1- 5से8मई
2. कलारीपयट्टू– IIMबोध गया–ग्राउंड1 -11मई से13मई
3. योगासन -– IIM बोध गया - ग्राउंड2– 11मई से14मई
4. गतका– IIMबोध गया-ग्राउंड2- 5से7मई
5. खो- खो-BIPARD – 5मई से9मई
6. थांग-टा– BIPARD- 12मई से14मई
7. तैराकी -BIPARD- 5मई से9मई
भागलपुर
गेम नाम,स्थान,कब से कब तक
1. तीरंदाजी–सैंडी परिसर-4मई से7मई
2. बैडमिंटन- सैंडी परिसर -(इंडोर स्टेडियम)-10से11मई
बेगुसराय
1. फुटबॉल- पुरुष- यमुना भगत कॉम्प्लेक्स -5से14मई
2. फुटबाल-महिला-IOCLबरौनी– 5मई से14मई
दिल्ली
गेम नाम,स्थान,कब से कब तक
1. साइकिलिंग (ट्रैक साइकिलिंग)- इंदिरा गांधी स्टेडियम– 6मई से8मई
2. जिमनास्टिक - इंदिरा गांधी स्टेडियम– 10मई से14मई
3. शूटिंग (राइफल,पिस्टल)-KSSR - 5से10मई
4. शूटिंग (ट्रैप,स्कीट)-KSSR - 5से10मई
पटना से गौतम की रिपोर्ट--