BIHAR NEWS : बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सरकारी नौकरी के फॉर्म का शुल्क सिर्फ ₹100


PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में युवाओं, शिक्षा, पर्यटन, और सुरक्षा सहित कई अहम फैसले लिए गए। सीएम नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को गांधी मैदान से जो घोषणा की थी, उसे अब कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। अब सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने पर सिर्फ ₹100 परीक्षा शुल्क लिया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे लाखों युवाओं को आर्थिक राहत मिलेगी।
बिहार के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नालंदा के राजगढ़ में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में 5 सितारा रिसॉर्ट के निर्माण को हरी झंडी दी गई है। ये प्रोजेक्ट्स निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत पूरे किए जाएंगे। कैबिनेट ने बिहार गन्ना उद्योग विकास सेवा नियमावली 2025 को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत सहायक निदेशक सहित अन्य पदों पर सीधी नियुक्ति और पदोन्नति की व्यवस्था की जाएगी।
बांका जिले में 46 एकड़ भूमि गृह विभाग को हस्तांतरित की गई है, जहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) का वाहिनी मुख्यालय स्थापित किया जाएगा। वहीं, मधेपुरा में 2 एकड़ भूमि बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 2.2 करोड़ रुपये में दी गई है, जहां ग्रिड सब स्टेशन बनेगा। शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी घोषणा करते हुए सरकार ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि ₹15,000 से बढ़ाकर ₹30,000 कर दी है। स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक उपेंद्रनाथ वर्मा की जयंती अब हर वर्ष गया में उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी।