आसनसोल CIB की बड़ी कार्रवाई : स्लीपर कोच के बाथरूम से विदेशी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
bihar news bihar news

MADHUPUR : अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आसनसोल CIB की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गाड़ी संख्या 13137 अप कोलकाता-आज़मगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के दो बाथरूमों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ये सभी शराब बिहार ले जाई जा रही थी, आरपीएफ इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुल चार पीठू बैग और तीन प्लास्टिक के थैलों में शराब को छिपाकर स्लीपर कोच के बाथरूम में रखा गया था। पकड़े गए तस्करों और बरामद शराब को आसनसोल CIB की टीम द्वारा मधुपुर पोस्ट लाया गया, जहां जांच के दौरान निम्नलिखित सामान बरामद किया गया

  • रोयल स्टैग व्हिस्की (750ml) – 01 बोतल

  • हंटर बियर (5000) – 139 बोतल

  • मैजिक मोमेंट वोडका (750ml) – 16 बोतल

  • फ्रूटी (180ml शराब पैक) – 25 पीस

उक्त सभी शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹30,100 बताई गई है, मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में जब्ती सूची तैयार की गई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग देवघर को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में CIB आसनसोल के एएसआई सुरजीत राय, प्रधान आरक्षी कामेश्वर प्रसाद, अनिमेष घोष और आरक्षी दिनकर ने प्रमुख भूमिका निभाई। पकड़े गए चारों तस्कर बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा आगे की जांच जारी है और शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।