पटना में अतिक्रमण पर सख्ती : डीएम डॉ. त्यागराजन ने दिए सख्त निर्देश, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई


PATNA : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने आज अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक की और अभियान की अद्यतन प्रगति पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी अधिकारियों पर विभागीय व अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी।
डीएम ने बैठक में स्पष्ट कहा कि अधिकारियों में समन्वय की कमी और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की इच्छाशक्ति का अभाव चिंताजनक है। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित विभागों नगर विकास, पुलिस, यातायात, विद्युत, पथ निर्माण आदि के बीच प्रभावी समन्वय और संवाद स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड शहरी प्रबंधन इकाई को और अधिक प्रभावी भूमिका निभानी होगी। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई केवल खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सख्ती से की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुनः अतिक्रमण की घटनाएं स्वीकार्य नहीं होंगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कई बार फोर्स समय पर स्थल पर नहीं पहुंचती है, जिससे अभियान प्रभावित होता है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी कि यदि उनके क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण हुआ तो निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी। अब तक केवल 3 एफआईआर दर्ज होने पर असंतोष जताते हुए डीएम ने कहा कि यह दर्शाता है कि कार्रवाई प्रभावी नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए, सामान जब्त किया जाए और आर्थिक दंड भी लगाया जाए ताकि दोबारा अतिक्रमण की हिम्मत कोई न करे।
अभियान के तहत प्रमुख सड़कों जैसे नेहरू पथ, जेपी गंगापथ, हवाई अड्डा रोड, अशोक राजपथ, दीघा-आशियाना रोड, चिरैयाटांड़, रेलवे स्टेशन, पटना सिटी, रूपसपुर नहर, दीघा बाजार सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने यह भी कहा कि अस्थायी अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और स्थायी अतिक्रमण के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई कर तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई पूरी की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक (यातायात), एडीएम (नगर व्यवस्था), नगर दंडाधिकारी, डीएसपी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।