केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने की बैठक : गढ़वा समाहरणालय में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा कर दिये कई निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
kendriye rajya mantri bl warma ne ki baithak kendriye rajya mantri bl warma ne ki baithak

गढ़वा : देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल गढ़वा को टॉप 10 में पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा जिले में दो दिन के दौरे पर हैं. इन दो दिनों में उन्होंने कई सरकारी विद्यालय,अस्पताल,पीडीएस दुकान एवं आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा गुरुवार को गढ़वा जिला समाहरणालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आकांक्षी जिले के बारे में पीएम मोदी जी सोचते हैं. मैं यहां आने के बाद विद्यालय गया और छात्र व शिक्षक से संवाद किया. मॉडल क्लास गया, अस्पताल भी गये और सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक से संवाद किया. उन्होंने कहा कि नारी शशक्तिकरण को लेकर मोदी जी गंभीर हैं. इसके लिए हम जेएसएलपीएस के दीदियों से मिला. हमारा जो विभाग है, उसमें 5 किलो फ्री राशन देते हैं उसकी हमने जाँच किया. राशन डीलर के पास जाकर वहां पॉस मशीन की जाँच की. उन्होंने कहा कि Dc और प्रशासन ने सहयोग किया है. नीति आयोग आकांक्षी जिलों का मॉनेटरिंग करता है. जिसको मापने का 39 पैमाना मीटर है. अभी हमारा गढ़वा जिला 67वें स्थान पर है. हमें अधिक से अधिम मेहनत कर इसें 10वें स्थान पर लाना है. सभी अधिकारियों से सभी पारा मीटर पर बात हुआ है. गढ़वा को एक अच्छी रैंक देने का काम करने का भरोसा दिया है. मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी देश के एक एक गाँव की चिंता करते हैं. भारत सरकार के मंत्री और अधिकारियों को भेजकर इन आकांक्षी जिलों का मॉनेटरिंग करवाते हैं. हमारी सरकार ने पिछले दस वर्षो में जो काम हुआ है वो 25 करोड़ लोग गरीबी के दलदल से बाहर निकला है. नीति आयोग के सर्वे में यह खुलासा हुआ है. 53 करोड़ से ज़्यादा जनधन खाता खुला है जिससे सभी लाभुकों के खाते में सीधा रुपये जाता है. इससे बिचौलिया गिरी कम हुआ है. आज दस वर्षो में 4 करोड़ 21 लाख से ज़्यदा pm आवास बना है. 10 करोड़ से ज़्यदा उज्ज्वला,5 करोड़ लोगों को आयुष्मान लाभ,7 करोड़ शौचालय,81.3 करोड़ को फ्री राशन देने का काम किया है.

हमारे प्रधानमंत्री ने1 राशन 1 नेशन का काम किया है. पीएम ने एसटी, एससी और ओबीसी के लिए काम किया है. आज देश बदला हुआ भारत है. इसी वर्ष हम अर्थव्यवस्था में पूरे विश्व में चौथे स्थान पर पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गढ़वा पिछड़ा था. लेकिन इन दस वर्षो में जो काम इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में हुआ है, हम कह सकते हैं कि गढ़वा अब बदल गया है. यहां कारखाना लगे इसके लिए हम और हमारे सांसद महोदय प्रयत्नशील हैं.