कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : गुप्त सूचना पर सीमिया खातून गिरोह के अपराधियों को दबोचा, कई हथियार भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Katihar police got big success  Katihar police got big success

KATIHAR :कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सीमियां खातून गिरोह के एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छापा मारा।

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

इस छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन पुलिस की सजगता से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गये अपराधियों की निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को भी दबोच लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल, बाइक और स्मैक भी बरामद किया गया है।

सभी अपराधी पूर्णिया के सीमियां खातून गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जिन्हें लूट और डकैती जैसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जाना जाता है। गिरफ्तार सभी अपराधी को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।