Bihar News : बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे पर कटिहार सांसद, पीड़ितों से की मुलाकात, राहत कार्यों में तेजी लाने का दिया आश्वासन

Edited By:  |
Reported By:
 Katihar MP on visit to flood affected area  Katihar MP on visit to flood affected area

KATIHAR : कटिहार के सांसद तारिक अनवर और मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और राहत कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया।

कटिहार सांसद तारिक अनवर और मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए दिलारपुर, बौलिया, और मेदनीपुर बघार के स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। इस दौरे का उद्देश्य बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेना और प्रभावित लोगों की समस्याओं को समझना था। सांसद और विधायक ने लोगों की परेशानियों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाएगी।

सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन से राहत सामग्री के वितरण को तेजी से सुनिश्चित करने और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वह बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे ताकि आवश्यक बजट का प्रावधान हो सके और प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा सकें। बाढ़ निरीक्षण के बाद मनिहारी के नगर पंचायत कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई, जिसमे सांसद और विधायक के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, चेयरमैन राजेश कुमार यादव, कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

सांसद और विधायक दोनों ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा और वे लगातार इस मुद्दे की निगरानी करते रहेंगे ताकि कोई भी समस्या लंबित न रहे। निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ दिलीप विश्वास, संजय पासवान, नौशाद आलम, शेख सोहराब, सिकंदर मंडल मौजूद रहे।