कटिहार में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन : चाय बनाकर किया केंद्र सरकार का विरोध, बोले-जनता है महंगाई से परेशान

Edited By:  |
Reported By:
katihar me congress netaon ka anokha pradarshan, chai bana kendra ka kiya virodh katihar me congress netaon ka anokha pradarshan, chai bana kendra ka kiya virodh

कटिहार : मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी जहां 9 साल बेमिसाल है नारा के साथ देशभर में कंपैन चला रही है, वहीं इस के विपरीत कटिहार में शनिवार को कांग्रेस ने 9 साल देश बदहाल के नारा के साथ अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर भी प्रदर्शन किया।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने चाय बनाकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर का पूजा कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, पीएम मोदी ने कहा था कि सिलेंडर का दाम कम करना, मुक्त में देने का झूठा वादा किया था। आज देश महंगाई से परेशान है। नरेंद्र मोदी चाय बेचते-बेचते पूरे देश को बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसलिए आज कांग्रेस के नेता मोदी सरकार के 9 साल ! पूरा देश महंगाई, बेरोजगार और घोटालों से बेहाल, के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले गैस सिलेंडर की पूजा कर फिर चाय बनाकर मोदी सरकार का विरोध किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नौ साल बेहाल है। पीएम ने चाय बेचते बेचते देश बेचने का काम किया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज मंहगाई आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि, युवा, महिला और मंहगाई के मामले में केंद्र सरकार बुरी तरह फेल हो गई है।


Copy