परिवार में छाया मातम : कटिहार में शौच के लिए निकले सगे भाई-बहन की पोखर में डूबने से हुई मौत..
कटिहार-दुखद खबर कटिहार से है..यहां सगे भाई-बहन की एक साथ मौत हो गई है जिसके बाद परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम का माहौल है.भाई-बहन की दुखद मौत जिले के हसनगंज थाना के पोखरिया गांव का है..जहां शौच के लिए निकले भाई-बहन की पोखर में डूबने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पोखरिया गांव निवासी अरविंद मंडल की बड़ी बेटी 10 वर्षीय साक्षी कुमारी अपने छोटे भाई 8 वर्षीय देव कुमार के साथ शौच करने के लिए घर से थोड़ी दूर स्थित पोखर पर गए थे। इसी दौरान वे लोग पोखर में गिर पड़े और डूबने से दोनो की मौत हो गई।भाई-बहन की पोखर मे डूबने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया..मौके पर जुटी भीड़ ने किसी तरह दोनो को पोखर से बाहर निकाला और सदर अस्पताल लेकर पहुंचे..पर डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया.सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.