BIG NEWS : चाईबासा में भाकपा माओवादी संगठन के 2 नक्सली गिरफ्तार

Edited By:  |
big news big news

चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां मनोहरपुर पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के 2 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से भाकपा माओवादी का पर्चा और मोबाइल बरामद किया गया.

बताया जा रहा है कि पुअनि मयंक प्रसाद मनोहरपुर थाना सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र के रामधानी चौक के पास गश्त कर रहे थे. इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- नन्दपुर,सुरीन टोला के समीप 2-दो संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति भ्रमणशील कर रहा है. सूचना के संदर्भ में सनहा अंकित करते हुए तत्काल वरीय पदाधिकारी को सूचित किया एवं आसूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम- नन्दपुर,सुरीन टोला पहुँचा कि गाड़ी से ऊतरते पुलिस बल को देख उक्त 2 संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति सुरीन टोला से खेत की ओर भाग रहा था. मौके पर गश्त दल में शामिल सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति को घेरा बन्दी करते हुए खदेड़कर पकड़ लिया गया एवं बारी-बारी से नाम / पता पूछने पर बताया कि क्रमशः 1. दुर्जन जाते उर्फ दुर्गा जाते उम्र 29 वर्ष पिता- करम सिंह जाते,ग्राम डिम्बुली टोला-तयांग ईकिर,थाना- मनोहरपुर एवं 2. विमल नाग,उम्र 22 वर्ष पिता- पस्कल नाग ग्राम- राईबेड़ा,थाना- गोईलकेरा,दोनों जिला प० सिंहभूम चाईबासा बताया गया. इसके बाद उपस्थित स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष तालाशी नियमों का पालन करते हुए बारी-बारी से तालाशी लिया गया,जिसमें 1. दुर्जन जाते के पास पहने हुए पैंट के दाहिने पॉकेट से लाल रंग से लिखा हुआ एक प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का पर्चा 2. विमल नाग के पास पहने हुए पैंट के बाँऐ पॉकेट से एक काला रंग का मोबाइल को विधि सम्मत बरामद कर लिया गया एवं पकड़ाये दोनों प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी को विधिवत दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया गया है.

छापामारी दलः-

1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,मनोहरपुर

2. पु०अ०नि० अम्मीएल एक्का (थाना प्रभारी)

3. पु०अ०नि० मयंक प्रसाद

4. स०अ०नि० रंजीत मुर्मू

5. आरक्षी / 1115 सैकोलन खाखा

* गिरफ्तार/ जप्त सामानो का विवरणीः-

1. - दुर्जन जाते के पास से लाल रंग से लिखा हुआ एक प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का पर्चा

2. विमल नाग के पास से एक काला रंग का मोबाइल

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--