BIHAR NEWS : पटना में कैप्टन जयनारायण निषाद की मनाई गई 7वीं पुण्यतिथि, मंत्री सम्राट चौधरी बोले-बिहार के सभी समाज को चाहिए सुशासन

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पूर्व सांसद अजय निषाद, मंत्री रमा देवी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मदन साहनी, नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप यादव आदि ने संबोधित किया.

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी समाज को सुशासन चाहिए. हम हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही सुशासन पर जोर दिया है और उस पर हम काम कर रहे हैं.

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर भी जमकर चुटकी लिया और कहा कि हमारी सरकार बनने के पहले हम लोगों ने बिहार के लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली देंगे का काम कर रहे हैं. इसके लिए सरकार को 19000 करोड़ खर्च हो रहे हैं. नीतीश जी पहले भी लोगों को सब्सिडी देते थे. उसके लिए 16000 करोड़ खर्च होते थे. 3000 करोड़ का खर्च हमने बढ़ाने का काम किया. अब बिहार के सभी लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली बिल मिल रही है. विरोधी को भी मिल रही है तो लालू प्रसाद यादव जी के घर का बिजली बिल आता है तो 125 यूनिट फ्री रहता है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले के मुख्यमंत्री जो सुपर मुख्यमंत्री थे वह कहते थे कि अगर घर में बाढ़ नहीं आएगी तो मछली कैसे खाएंगे. आज नीतीश सरकार ने ऐसा काम किया है कि मछली उत्पादन में हम कई राज्यों से आगे हो चुके हैं और बहुत जल्द झारखंड और मध्य प्रदेश में भी मछली निर्यात करेंगे.

नेपाल सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रदीप यादव ने कहा कि नेपाल में जब जेन-जी आंदोलन के दौरान लोकतंत्र पर संकट के बादल मंडरा रहे थे,उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल और भारत की सक्रिय भूमिका से वहाँ का लोकतंत्र बच सका.

यह कोई सामान्य कूटनीतिक कदम नहीं था—यह भारत की उस परंपरा का प्रमाण था,जहाँ हम पड़ोसी देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को भी अपना दायित्व मानते हैं.

भारत और नेपाल का संबंध केवल दो देशों का संबंध नहीं है—यह रोटी और बेटी का रिश्ता है.

यह रिश्ता सीमाओं से नहीं,संस्कृति,परंपरा,भाषा और विश्वास से जुड़ा है.

आज भी बिहार,मधेश और नेपाल के लोग एक-दूसरे के सुख-दुःख में बिना बुलाए शामिल होते हैं—यही हमारी असली ताकत है.

बोलते हुए पूर्व सांसद अजय निषाद ने कहा कि पहली बार हमने पटना में कैप्टेन साहेब की पुण्यतिथि मनाई है,बिहार के सभी जिले से निषाद समाज के लोग आए थे.

कार्यक्रम में निषाद समाज का साफ कहना था कि ये हर साल होना चाहिए हमने कहा कि अगले साल और व्यापक तैयारी कर कार्यक्रम करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मांग किया है कि कैप्टेन जयनारायण निषाद की प्रतिमा पटना में लगाई जाय. उन्होंने आश्वासन दिया है हमें उम्मीद है कि पटना में जयनारायण निषाद जी का मूर्ति लगेगा. वहीं उन्होंने मुकेश साहनी पर भी तंज कसा और कहा कि निषाद समाज के लोग जानते हैं कि कौन समाज का भला करेगा कौन सिर्फ वोट को लूटने आया है. ऐसे लोगों को निषाद समाज ने समझ लिया है और उसे बाहर का रास्ता दिखाया है.

मंत्री रमा देवी ने कहा कि कैप्टन जयनारायण निषाद सभी लोगों को सम्मान करते थे,वे सभी को बेटा कहकर ही संबोधित करते थे,गरीबों,वंचितों को सशक्त बनाने को लेकर लगातर काम किए. उनके पदचिह्नों पर लगातर काम करें. बोले,आज हम बिहार सरकार में मंत्री हैं,समाज के सभी वर्गों को विकास करने की दिशा में काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर काम करें. सरकारी स्तर पर पूरे बिहार के सभी जिलों में छात्रावास की भी सुविधा दे रखी है. जिसमें मुफ्त में भोजन,किताब आदि साम्रगी दी जाती है.

वहीं,मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हम सभी लोगों ने कैप्टन जयनारायण निषाद के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया है और निषाद जी का सोच था कि बिहार के निषाद एकजुट हो,प्लेटफॉर्म पर आयें. राजनीतिक में ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर,ज्यादा से ज्यादा

भागीदारी हो. उसके लिए यहां एकजुट होकर भागीदारी दिए हैं.

मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक करोड़ लोगों को नौकरी व रोजगार देने की घोषणा किए,जिसमें सभी वर्गों के साथ साथ निषाद समाज के युवाओं को भी भला होगा. हमारा समाज आर्थिक रूप व शैक्षणिक रूप से मजबूत होगा.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट—