कटिहार में BMP जवानों को मिली सौगात : NHAI ने किया पैदल पुल का शिलान्यास, अक्सर हो रहे थे हादसे का शिकार

Edited By:  |
Reported By:
katihar me BMP jawanon ko mili saugaat katihar me BMP jawanon ko mili saugaat

कटिहार : खबर है कटिहार से जहां बीएमपी 7 से जुड़ी एक बड़ी मांग पूरी होते ही पुलिसकर्मी जवानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल बीएमपी आवासीय परिसर से बीएमपी परेड मैदान तक एक पैदल पुल का निर्माण NHAI के सहयोग से किया जा रहा है। बता दें कि आवासीय परिसर से बीएमपी परेड मैदान तक जाने के दौरान एक अतिव्यस्त सड़क को पर करना पड़ता था। मुख्य सड़क को पार करने के दौरान ही कई बार जवान हादसे का शिकार हो जाते थे।

बता दें कि लगभग 2 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस पुल के शिलान्यास के मौके पर एनएचआई अथॉरिटी ने कहा कि बीएमपी कमांडेंट की तरफ से लगातार इस मांग को लेकर विभाग से संपर्क कर इसका आदेश करवाया गया है। तीन से चार महीने में यह पुल बनकर पूरा हो जाने की उम्मीद है।

वही इस मौके पर बीएमपी कमांडेंट ने कहा कि बीएमपी के लिए अति महत्वपूर्ण है। बड़ी संख्या में ट्रेनिंग करनेवाले जवान हमेशा यहां मौजूद रहते हैं और भीड़भाड़ वाले सड़क को पार कर परेड मैदान जाते समय कई बार हादसा भी हो चुका है। इसलिए यह पुल बन जाने से इस इलाके के लोगों के साथ साथ बीएमपी के सिपाही और उनके परिवारों को बेहद लाभ होगा।