कटिहार में दर्दनाक हादसा : ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, घटना से परिजनों में मातम

Edited By:  |
katihar mai dardanaak hadsa katihar mai dardanaak hadsa

कटिहार : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां जिले के आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड पर बरहट रेलवे गेट के पास मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसारदंपति सुबह किसी कार्य से बरहट रेलवे गेट लाइन पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस और आजमनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के निमोल पंचायत के पंचकोणीय गांव की रुबेदी खातून,पति मो0 सजाउल निवासी के रूप में हुई है.

घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक दंपति अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे. मृतक दंपति अपने पीछे 20 दिन के नवजात बच्चे को छोड़ गए.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और रेलवे से मांग की है कि इस गेट पर अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई. रेलवे प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

यह हादसा एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पार करते समय सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर करता है.

कटिहार से रितेश की रिपोर्ट--