कटिहार में बड़ा हादसा : बारातियों से भरे स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
katihar mai bada hadsa katihar mai bada hadsa

कटिहार : बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली चांदपुर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर मक्के से लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिले के डिबरा बाजार के रहने वाले सभी लोग पूर्णिया के बारहड़ा कोठी से कुर्सेला कौस्कीपुर बारात के लिए निकले थे. सडक पर मक्का सुखाने के लिए रखा गया था और उसी मक्के पर तेज रफ़्तार स्कार्पियो का पहिया फिसल कर अनियंत्रित होकर मक्के से लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो पर सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

कटिहार में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर हाहाकार मच गया. स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ चुके थे और चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज़ें गूंज रही थी. शव गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई घायल बाराती सड़क पर तड़पते रहे, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना की खबर जैसे ही डिबरा गांव और मृतकों के परिजनों को मिली, पूरा गांव शोक में डूब गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोई अपने बेटे को खोने का ग़म सह नहीं पा रहा, तो किसी की आंखों के सामने भाई और पति की लाश थी. मातम ऐसा कि हर तरफ सन्नाटा पसरा है.

हादसे के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं लोग प्रशासन पर सवाल भी उठा रहे हैं कि सड़क पर खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर और बिखरे अनाज को लेकर पहले ही कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

जिस घर से बारात निकली थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है. सूरज और सीमा की शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं. शादी की तैयारियों की जगह अब वहां अंतिम संस्कार की तैयारियाँ हो रही हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक साथ इतना बड़ा जन हानि पहलीबारदेखाहै.

सड़क हादसे में मृतकों की सूची:--

1.प्रिंस कुमार पिता श्री पृथ्वी मंडल उम्र-(20)वर्ष ग्राम-दिबरा गोड़ियारी

2.ज्योति कुमार पिता शंकर मंडल(16)वर्ष

3.शिको कुमार पिता मंटू मंडल(25)वर्ष

4.अजय कुमार पिता स्व करमचंद मंडल (25)

5.टुनटुन मंडल पिता स्व बांसों मंडल (28)वर्ष

6.रुपेश मंडल पिता स्व शतीश मंडल (12)वर्ष

7.धीरज पोद्दार पिता पवन पोद्दार (32),वर्ष

8.राधा मंडल पिता राजू मंडल (36)वर्ष

ग्राम-लतराहा पंचायत के भंगहा टोला की दर्दनाक मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी।

9. उदय कुमार पिता रविन्द्र मंडल (25) वर्ष इलाज के दौरान मौत

10. एक और बारातियों की इलाज के दौरान मौत

कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट---