छठ को लेकर एक्टिव मोड में कटिहार जिला प्रशासन : DM और SP ने किया घाटों का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
KATIHAR :छठ पूजा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है, जिसको लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया।
एक्टिव मोड में कटिहार जिला प्रशासन
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के एग्जीक्यूटिव अफसर को डीएम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी घाटों की साफ-सफाई का काम जारी है। निरीक्षण के दौरान अधिक गहराई वाले घाटों में बैरिकेडिंग करने और गोताखोरों को तैनात करने को कहा गया है।
DM और SP ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
वहीं, रेलवे ट्रैक वाले घाटों पर बैरिकेडिंग करने और डीआरएम से बात कर अर्घ्य के समय ट्रेनों की रफ्तार कम कराने को कहा गया है। इसके अलावा जिन घाटों में ज्यादा पानी है, वहां नहीं जाने की हिदायत दी गई हैं। डीएम ने बताया कि घाट पर जाने वाले रास्तों की मरम्मत कराने और रौशनी का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस को तैनात करने को कहा गया है।
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा छठ घाटों पर पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार, एसडीओ अलोकचंद चौधरी, एसडीपीओ अभिजीत कुमार सहित नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए।