जी करता है दो थप्पड़ रसीद दूं... : कंगना रनौत पर भड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह, वीडियो वायरल


DESK : बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बयानबाजी और दमदार एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। वे हर मुदद् पर खुलकर अपनी राय जाहिर करती रहती हैं। हालांकि इस वजह से अक्सर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। वहीं अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन साह भी इन दिनों कंगना पर काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं। कंगना को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का गुस्सा सांतवे आसमान पर हैं।
दरअसल पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने मोमिन साकिब के चैट शो ‘हद कर दी’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर अपनी भड़ास निकाली। शो में यह पूछे जाने पर कि वह किस बॉलीवुड एक्टर से मिलना चाहेंगी, नौशीन ने कहा कि वह वास्तव में कंगना रनौत से मिलना चाहती हैं और उन्हें दो थप्पड़ भी लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह से वह मेरे देश के बारे में बकवास कहती है, जिस तरह वह पाकिस्तानी सेना के बारे में बहुत बकवास कहती है, मैं उसके साहस को सलाम करती हूं। उन्हें नॉलिज नहीं है लेकिन बात देश की करती हैं, वो भी किसी और के देश की। अपने देश पर फोकस करें, अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें… अपने विवादों और एक्स बॉयफ्रेंड्स और अन्य चीज़ों पर ध्यान दें।
'
कंगना की वर्कफ्रंट की कर दी तारीफ
उन्होने आगे कहा है, ''जिस तरह से वह मेरे देश और पाकिस्तानी सेना के बारे में बहुत सारी बकवास कहती है, मैं उसके साहस को सलाम करता हूं। वह कुछ नहीं जानती लेकिन किसी और के देश के बारे में बात करती है।' अपने देश और अपने अभिनय और निर्देशन पर ध्यान दें, अपने विवादों और एक्स बॉयफ्रेंड्स और न जाने क्या-क्या पर ध्यान दें। कभी मिली तो उसको थप्पड़ मारूंगी।'' नौशीन शाह का ये बयान धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और देखना ये है कि कंगना रनौत इसपर किस तरह का रिएक्शन देती हैं।
नौशीन ने कंगना की जानकारी पर उठाए सवाल
नौशीन ने आगे कंगना की जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा, ”आपको कैसे पता कि पाकिस्तान में लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है ? आप पाकिस्तानी सेना के बारे में कैसे जानती हैं? आप हमारी एजेंसियों के बारे में कैसे जानते हैं? हम खुद नहीं जानते, एजेंसियां हमारे देश में हैं, सेना हमारे देश की है, वो ये बातें हमसे शेयर नहीं करते. वे सीक्रेट हैं. क्या नहीं हैं ?”