कैश कांड मामला : हाईकोर्ट ने सरकार और विधायक अनूप सिंह को काउंटर एफ़िडेविट दायर करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
kaish kand  maamala kaish kand  maamala

रांची: झारखंड के मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश में नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार हुए कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान अदालत ने जीरो एफआईआर से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार और विधायक अनूप सिंह उर्फ़ जयमंगल सिंह को इस मामले में काउंटर एफ़िडेविट दायर करने का निर्देश दिया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस के निलंबित खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने विधायक अनूप सिंह द्वारा कैश कांड में कराई गई ज़ीरो एफआईआर के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

विधायक राजेश कच्छप ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रीट दाखिल कर इस पूरे मामले में जांच की मांग की है. इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की कोर्ट में हुई.

विधायक राजेश कच्छप की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने पक्ष रखा. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने पक्ष रखा.


Copy