BIG NEWS : देवघर में न्यायालय की सुनवाई से पहले ही आउटसोर्सिंग का वर्क ऑर्डर, सिविल सर्जन कार्यालय पर नियमों की अनदेखी का गंभीर आरोप

Edited By:  |
big news big news

देवघर:सिविल सर्जन कार्यालय देवघर में आउटसोर्सिंग कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. न्यायालय में मामला विचाराधीन रहने के बावजूद नई कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी किए जाने के आरोप ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फ्रंटलाइन कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी और बालाजी कंपनी द्वारा संचालित आउटसोर्सिंग कार्य के बीच ही विभाग ने जल्दबाजी में नई निविदा जारी कर दी,जबकि मामला माननीय न्यायालय में लंबित है.

आरोप है कि जारी निविदा में विभागीय मॉडल टेंडर के नियमों का पालन नहीं किया गया और ऐसी शर्तें जोड़ी गईं,जिससे एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाया जा सके. इस निविदा को फ्रंटलाइन व बालाजी कंपनी ने न्यायालय में चुनौती दी थी,जिस पर अदालत ने विभाग को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया और अगली सुनवाई की तिथि 16 जनवरी तय की.

राहुल कुमार का कहना है कि न तो विभाग ने न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया और न ही सुनवाई का इंतजार किया. आरोप है कि सोमवार देर रात एक कंपनी का चयन कर उसे वर्क ऑर्डर सौंप दिया गया. यह भी कहा जा रहा है कि सिविल सर्जन के सेवानिवृत्त होने से ठीक पहले सभी प्रक्रियाओं को दरकिनार कर एक विशेष कंपनी को लाभ पहुंचाया गया,जो गंभीर जांच का विषय है.

इस पूरे प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब 16 जनवरी को होने वाली न्यायालय की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं,जहां इस विवाद की वास्तविक तस्वीर सामने आने की उम्मीद है.