JHARKHAND NEWS : लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की प्रस्तावित बंदी स्थगित, धीरज साहू ने कहा-ट्रक मालिकों की ऐतिहासिक जीत

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

लोहरदगा:ट्रक ऑनर एसोसिएशन लोहरदगा–गुमला की एक महत्वपूर्ण बैठक सह वनभोज कार्यक्रम शंख नदी के तट,लोहरदगा में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित रहे. बैठक में ट्रक मालिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों और हड़ताल के निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गई.

वनभोज से पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से हिंडाल्को कंपनी के एक कर्मचारी राकेश शर्मा को हटाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई थी. इस मुद्दे पर यह निर्णय लिया गया था कि यदि उक्त कर्मचारी को नहीं हटाया गया तो1जनवरी से सभी ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. हड़ताल की स्थिति में माइंस से लेकर लोडिंग–अनलोडिंग पॉइंट,कांटाघर,ड्राइवर,ट्रक परिचालन सहित संपूर्ण व्यवस्था ठप कर दी जाती और बॉक्साइट का एक ढेला भी बाहर नहीं जाने दिया जाता.

उन्होंने कहा कि हड़ताल से पूर्व ही हिंडाल्को कंपनी ने एसोसिएशन को यह आश्वासन दिया कि संबंधित कर्मचारी को यहां से हटा दिया जाएगा तथा ट्रक मालिकों से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. कंपनी के इस सकारात्मक आश्वासन के बाद1जनवरी से प्रस्तावित बंदी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. धीरज साहू ने इसे ट्रक मालिकों की“ऐतिहासिक जीत”बताते हुए कहा कि यह जीत आपकी एकजुटता और संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि ट्रक मालिकों,ड्राइवरों या आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. साथ ही उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सह संरक्षक डॉ. लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आपकी एकजुटता ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है. यदि आप इसी तरह संगठित और दृढ़ रहेंगे तो कोई भी आपका अहित नहीं कर सकता. वहीं सह संरक्षक हाजी शकील अंसारी ने कहा कि“फूट डालो और शासन करो”की नीति अब नहीं चलेगी. ट्रक मालिक आज एकजुट हैं और उनके साथ क्षेत्र के लौह पुरुष धीरज प्रसाद साहू मजबूती से खड़े हैं,इसलिए हर संघर्ष में जीत निश्चित है.

लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य ट्रक मालिकों का व्यापार सुचारू रूप से चलाना है. यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी गलत कार्य करता है तो उसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा,चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो. जरूरत पड़ने पर घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. यह ट्रक मालिकों की सीधी और स्पष्ट चेतावनी है.

बैठक में रोहित अग्रवाल,मुद्रिका यादव,रहमान अंसारी,राजेश शर्मा,मनीष सिंह,मुख्तार अंसारी,तारीक खान,मोहम्मद अमानुल्लाह,संतोष साहू,रहमत अंसारी,अभय सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में समाजसेवी उदय गुप्ता,कांग्रेस नेता सदरुल अंसारी,बरज सिंह,अरमान खान,गुड्डू,विनोद उरांव,जतरू मुंडा,राजेश विश्वकर्मा,मंटू साहू,संजीव शर्मा,हरिचरण साहू,ओम सिंह,रामदेव गोप सहित लगभग400ट्रक मालिक,बड़ी संख्या में ट्रक चालक तथा गेराज कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंत में धीरज प्रसाद साहू ने सभी के साथ बैठकर वनभोज का आनंद लिया. ट्रक मालिकों ने पटाखे फोड़कर और अबीर–गुलाल खेलकर अपनी खुशी का इजहार किया. बैठक शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.