बड़ी सफलता : खगड़िया में पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा और हेरोइन के साथ 4 तस्करों को दबोचा
खगड़िया : बड़ी खबर खगड़िया से है जहां पुलिस ने जिले के दो अलग अलग थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए 27 केजी गांजा और दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त गांजा की कीमत 13 लाख बताई जा रही है.
पहली सफलता पुलिस को पसराहा थाना इलाके में मिली जहांNH-31 पर वाहन जांच के दौरान कार से तीन लाख कीमत का 2 सौ ग्राम हीरोइन जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान कार से तीन तस्कर भी गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार तस्कर हीरोइन को भागलपुर से लाकर खगड़िया में बेचने वाला था. दूसरी सफलता पुलिस को चित्रगुप्त नगर थाना इलाके में मिली जहां होटल आर्यावर्त में छापेमारी के दौरान 27 केजी गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा गया.
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि होटल के कमरा संख्या 27 के बाथरूम में तस्कर ने गांजा को छिपाकर रखा था. गांजा सूटकेश से बरामद हुआ है. गिरफ्तार शिवकुमार पहले भी गांजा तस्करी मामले में जेल जा चुका है.





