काढ़ागोला स्टेशन पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा : रेलवे ओवरहेड वायर पर चढ़ किया बवाल, पुलिस के छूटे पसीने

Edited By:  |
Reported By:
kadhagola station par yuwak ne kiya high voltage drama kadhagola station par yuwak ne kiya high voltage drama

कटिहार : खबर है कटिहार से जहां एक सनकी युवक ने रेलवे स्टेशन के ओवरहेड वायर पर चढ़ कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने स्टेशन मास्टर को मामले की जानकारी दी जिसके बाद बिजली काट दी गई और फिर युवक को नीचे उतरने की गुजारिश की गई। लेकिन युवक किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।

मामला कटिहार के काढ़ागोला स्टेशन का बताया जा रहा है जहां सनकी युवक ने रेलवे स्टेशन के ओवरहेड वायर पर चढ़ कर काफी बवाल काटा है। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान बिजली के तारों का लाइन ऑफ कराया गया और फिर उस युवक को भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से नीचे उतारा गया। जानकारी मिल रही है कि युवक ने किस मंशा से यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।