मचा हड़कंप : नवादा के बस्ती में पहुंचा हाथियों का झुंड..वन विभाग भगाने का कर रहा है प्रयास
Nawada:-जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर से नवादा जिला के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच चुका है जिसकी वजह से कई इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अऩुसार हाथियों के झुंड को रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में देखा गया है.इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.स्थानीय लोगों ने वन विभाग के सूचना दी है जिसके बाद वन विभाग के कर्मी पटाखों का उपयोग कर हाथियों के झुण्ड को गांव से दूर जंगली क्षेत्रों में भगाने का प्रयास कर रहें हैं.
बताते चलें कि करीब 6 माह पूर्व भी हाथियों का झुण्ड रजौली वन्य क्षेत्र में पहुंचकर दर्जनों घरों एवं खेतों में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया था।हाथियों के झुण्ड को पुनः जंगलों में पहुंचाने में लगभग पांच दिन समय लग गया था.।ग्रामीणों की माने तो इस बार हाथियों के झुण्ड में लगभग 10 से 12 हाथियां है।इस बाबत वनपाल राजकुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ववन विभाग के अधिकारी इन हाथियों को बस्ती से जंगल की तरफ भागना के लिए लगातार प्रयास कर रहें हैं.