JHARKHAND NEWS : सुदेश महतो ने चिरूडीह गाँव को ‘मॉडल आर्ट विलेज’ बनाने का लिया संकल्प
Edited By:
|
Updated :06 Sep, 2025, 07:49 PM(IST)
Reported By:
रांची: आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शनिवार को तमाड़ प्रखंड के चिरूडीह गाँव पहुँचे. वहां उन्होंने स्थानीय कलाकार मनीष कुमार महतो द्वारा दीवारों पर उकेरी गई सोहराई कलाकृतियों का अवलोकन किया और ग्रामीण कलाकारों के प्रयास की सराहना की.
इस दौरान सुदेश महतो ने मनीष के स्व. पिता अश्वनी कुमार महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि चिरूडीह गाँव को मॉडल आर्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा मनीष के प्रयास से गाँव के युवा और महिलाएँ सोहराई कला से जुड़कर गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं. आगे चलकर इस कला को ट्रस्ट के रूप में संगठित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया.