JHARKHAND NEWS : सीसीएल की आम्रपाली और बिरसा परियोजनाओं को 5-स्टार अचीवर्स अवॉर्ड से नवाज़ा गया

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की प्रतिष्ठित आम्रपाली ओपनकास्ट परियोजना (ओसीपी) और बिरसा ओपनकास्ट परियोजना को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में“5-स्टार अचीवर्स अवॉर्ड”प्रदान किया गया. यह सम्मान ओपनकास्ट माइंस श्रेणी में उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली,सुरक्षा मानकों,पर्यावरण संरक्षण और सतत खनन प्रथाओं में किए गए उत्कृष्ट योगदान की आधिकारिक पहचान है.

सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी और संबंधित क्षेत्रों के महाप्रबंधकों के साथ मिलकर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया. यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी,राज्य मंत्री (कोयला एवं खान) सतीश चंद्र दुबे,कोयला सचिव विक्रम देव दत्त,अतिरिक्त सचिव (कोयला) रुपिंदर बरार एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों से प्रदान किया गया.

आपको बता दें कि सीसीएल न केवल राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है,बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी पूरी निष्ठा से निभा रही है. आम्रपाली और बिरसा परियोजनाओं की यह सफलता सीसीएल के कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. कंपनी उत्पादन और दक्षता के साथ-साथ सुरक्षा,पर्यावरण संरक्षण और समावेशी विकास को और भी सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीसीएल निरंतर नए मापदंड स्थापित करते हुए देश को ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है. यह उपलब्धि निश्चित रूप से ‘एक जिम्मेदार खनन कंपनी’ के रूप में सीसीएल की पहचान को और मजबूत करती है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--