झारखंड विधानसभा का मानसूत्र सत्र : हंगामेदार होने के आसार, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की करेगी कोशिश

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhansabha ka mansun satra jharkhand vidhansabha ka mansun satra

रांची:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार यानि आज से शुरु होगा. वर्तमान विधानसभा का यह आखिरी सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. आज मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं.

सदन में आने वाले विधानसभा चुनाव की गर्माहट दिख सकती है. इस आखिरी सत्र में पक्ष विपक्ष दोनों आक्रामक होंगे. विपक्ष बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला जोर-शोर से उठा सकते हैं. इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही रोजगार और नियुक्तियों के मामले में सरकार से जवाब मांगेंगे.

वहीं सत्ता पक्ष नीट पेपर लीक, नीति आयोग की बैठक, कोयला पर राज्य का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ का मुद्दा और कानून में संशोधन का मुद्दा लेकर विपक्ष को जबाब देने की कोशिश होगी. बता दें कि वर्तमान सत्र में 6 कार्य दिवस हैं. 29 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024- 25 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. इसके अगले दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. .वर्तमान सत्र में सरकार विधेयक ला सकती है. वहीं आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्प होंगे. विधानसभा में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की भी मांग की जा रही है.