झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : सदन में तीसरे दिन की हो रही कार्यवाही
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में तीसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है. आज की कार्यवाही की शुरुआत भी हंगामेदार रही. विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रही है. इससे पहले सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा हुआ. थोड़ी देर कार्यवाही चलने के बाद सदन की कार्यवाही पहले साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई, उस दौरान भी सदन में हंगामा होता रहा. विपक्ष के विधायक लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर हंगामा करते रहे. सत्ता पक्ष की ओर से भी विधायक लगातार विपक्ष पर आरोप लगाते रहे . हंगामे के बीच ही सदन में अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया.
विधायक प्रदीप यादव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली राहत पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर आभार जताते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए. वहीं जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने भी कहा कि उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्दोष हैं.
नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग से संबंधित सवाल को रखा . उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 12 तक का नया सत्र प्रारंभ हो चुका है और छात्रों को पढ़ाई के लिए नि: शुल्क पुस्तकें सरकार उपलब्ध कराती है. 42 लाख छात्रों को अभी तक पुस्तक उपलब्ध नहीं कराई गई है . विभागीय मंत्री ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की वजह से तब पुस्तक वितरित नहीं हुई थी. अब पुस्तक का वितरण कर दिया जाएगा.