झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के कई निलंबित विधायकों का प्रदर्शन सदन के बाहर चल रहा है. शुक्रवार को कई विधेयक पेश किये गये. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
सदन में आज कुल चार विधेयक पारित हुआ है. झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक2024विधानसभा से पारित हो गया है. ये विधेयक मंत्री चंपाई सोरेन ने सदन में रखा. हालांकि मुख्यमंत्री ने इसमें संशोधन का सुझाव दिया है. झारखंड अग्निशमन सेवा विधेयक2024पारित हुआ. झारखंड़ कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक2024पारित हुआ. वहीं झारखंड खनिज धारित भूमि उपकार विधायक2024पारित हो गया है. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर2बजे तक के लिए स्थगित हो गया है.
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के छठे व अंतिम दिन पहली पाली की कार्रवाही पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद शुरू हुई. जैसे ही प्रथम पाली की शुरुआत हुई वैसे ही प्रश्न काल के बजाय चार महत्वपूर्ण विधेयक सदन के पटल पर लाये गए. विधेयक में कई विधानसभा सदस्यों द्वारा संशोधन प्रस्ताव भी लाया गया था. संशोधन प्रस्ताव पर कई विधायक अनुपस्थित दिखे. चुकि अनंत ओझा, अमित मंडल ,रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा संशोधन प्रस्ताव लाया गया था जो कि सदन में उपस्थित नहीं थे. 2:00 तक का निलंबन था. हालांकि इस संशोधन प्रस्ताव में लंबोदर महतो, माले विधायक विनोद सिंह की उपस्थिति रही. चारों विधेयक सदन से पारित किए गए. वहीं सरयू राय व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने यह सवाल उठाया कि प्रश्न काल के समय विधेयक लाना यह झारखंड में पहली बार हो रहा है. यह एक अलग इतिहास रचा जा रहा है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि थोड़े से बदलाव किए गए हैं. क्योंकि सदन बाधित होता रहा है और ऐसे में आज शुक्रवार भी है. आज दूसरी पाली में प्रश्न काल पर चर्चा होगी और सरकार के तरफ से भी जवाब आएगा.