झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : सदन में सत्र के आखिरी दिन कार्यवाही शुरु
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन आज सदन की कार्यवाही शुरु हो गई है.
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विधायक प्रदीप यादव ने अल्प सूचित प्रश्न के जरिए भूमि अधिग्रहण कानून और जमीन वापसी के विषय को सदन में रखा है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुरूप जिस भूमि का अधिग्रहण जिस उद्देश्य से किया गया है यदि 5 वर्षों तक उस उद्देश्य को पूरा नहीं किया गया तो उसे भूमि को वापस करने का प्रावधान है. लेकिन गोड्डा ज़िलें में ऐसा नहीं हुआ है और भू रैयतों की आग्रह के बाद भी जमीन वापस नहीं किया गया है.
वहीं विधायक दीपक बिरुआ ने सदन में कहा कि राज्य के लोग भी चाहते हैं क्यों नहीं उनकी जमीन वापस मिल सके. बहुत जल्द इसका समाधान निकाला जाएगा.
सदन में झारखंड अग्निशमन सेवा विधेयक2024पेश हुआ.इस परविधायक लंबोदर महतो ने कहा कि आनन फानन में विधेयक लाने की जरुरत नहीं थी.
इस पर प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ राम ने सदन में कहा कि बहुत सोच समझ कर ये विधेयक लाया गया है.
झारखंड अग्निशमन सेवा विधेयक 2024 प्रवर समिति में भेजने का आजसू विधायक ने आग्रह किया.
झारखंड अग्निशमन सेवा विधेयक 2024 स्वीकृत हुआ.