झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : सदन की कार्यवाही शुरु, विधानसभा अध्यक्ष ने पढ़ा शोक संदेश
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन है. सदन की कार्यवाही प्रारंभहो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सदन में उपस्थित हैं. विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन में उपस्थित सभी को पवित्र श्रावण माह की बधाई व शुभकामनाएं दीं
सदन की कार्यवाही शुरु होने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा प्राप्त संदेश को पढ़ा गया.
सभा द्वारा गत सत्र में स्वीकृत तथा राज्यपाल द्वारा अनुमत विधेयकों के विवरण सभा सचिए द्वारा पटल पर रखा गया. शोक संदेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पढ़ा गया. वहीं सदन के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शोक संदेश पढ़ा गया .
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी द्वारा भी शोक संदेश पढ़ा गया.
संसदीय कार्य मंत्री डॉ. रामेस्वर उरांव ने भी शोक संदेश पढ़ा.कहा मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख हुआ कि जब मैं प्रशासनिक सेवा में था तब सभी से जुड़ा हुआ था.इसके बादमंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायकसुदेश महतो एवं विधायकप्रदीप यादव ने शोक संदेश पढ़ा.