झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र : भाजपा के 18 विधायक कल तक के लिए निलंबित, कार्यवाही 12:30 तक स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन में झारखंड विधानसभा के 18 विधायकों को स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. वहीं सदन की कार्यवाही 12:30 तक के लिए स्थगित हो गई है.
बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरु किया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाये. पार्टी के नेता नौकरी और बेरोजगारी भत्ते को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भी नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था.
स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने आज झारखंड विधानसभा के 18 विधायकों को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. स्पीकर ने उनसे कहा है कि आचरण सदन के अनुरुप नहीं है, इसलिए आपको निलंबित किया जाता है.
बता दें कि विपक्षी विधायकों ने सीएम से बुधवार को सदन में रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर बयान देने की मांग की. विधायक रात में 10 बजे तक वहीं डटे रहे. इस दौरान बिजली काट दी गई थी और मार्शल ने सभी विधायक को वहां से हटा दिया. इसके बाद सीएम सभी को मनाने के लिए वहां पहुंचे. लेकिन वार्ता विफल रही.
कल प्रदर्शन में शामिल विधायकों को निलंबित किया गया है. निलंबित विधायकों की सूची इस प्रकार है---
1पुष्पा देवी
2नीरा यादव
3अपर्णा सेनगुप्ता
4सी पी सिंह
5भानु प्रताप शाही
6रणधीर सिंह
7आलोक चौरसिया
8किशुन दास
9कुशवाहा शशिभूषण मेहता
10समरी लाल
11अनंत ओझा
12राज सिन्हा
13नारायण दास
14केदार हाजरा
15कोचे मुंडा
16अमित मंडल
17बिरंची नारायण
18नवीन जायसवाल
2.08.2016 के दोपहर 2 बजे तक के लिए उपरोक्त सभी सदस्य निलंबित