Jharkhand Train Accident : मुंबई-हावड़ा रेलखंड के बड़ाबांबो में रेल हादसे के कई घंटो बाद ट्रेनों का परिचालन शुरु
चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू राजखरसांवा में हुए रेल हादसे के 42 घंटे के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर थर्ड लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. दुर्घटना स्थल पर अभी पलटे हुए ट्रेन के डब्बे, टूटे आदि को हटाने का काम चल रहा है.
रेलवे अधिकारियों की देखरेख में रेलवे की पूरी टीम युद्ध स्तर पर सभी रेल पटरियों को दुरुस्त करने में लगी हुई है. दुर्घटना के बाद गिरे ट्रेन के डिब्बे को बड़े-बड़े मशीनों एवं क्रेनो के माध्यम से हटाया जा रहा है. गुरुवार को भी दुर्घटना स्थल पर ट्रेन के डब्बे को देखकर घटना का डरावना रूप सामने आ रहा है. मुंबई हावड़ा रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से रेलवे ने राहत की सांस ली है. वहीं दूसरी ओर लगातार ट्रेन दुर्घटना होने से रेलवे के सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच रेल हादसे में घायल हुए लोगों की संख्या को लेकर भी अब रेलवे सवालों के घेरे में है. रेलवे पर अब आरोप लग रहा है कि रेलवे ने रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों की संख्या को छुपाया है. रेल हादसे के बाद रेलवे अस्पताल में करीब 23 से अधिक रेल यात्रियों को घायल होने के बाद लाया गया था और उनकी चिकित्सा जांच कर अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने मात्र 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी. और रेलवे ने 8 लोगों का मुआवजा भी दिया. जबकि बाकी लोगों को कोई मुआवजा नहीं मिला है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट