JHARKHAND NEWS : CCL मुख्यालय में आयोजित एनआईपीएम-ईस्टर्न रीजन कांफ्रेंस का हुआ सफल समापन
रांची : सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में शनिवार को दो दिवसीय एनआईपीएम-ईस्टर्न रीजन कॉन्फ्रेंस का सफल समापन हुआ. कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 फरवरी, 2025 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट ईस्टर्न रिजन द्वारा किया गया था. इसका मुख्य विषय 'फ्यूचर ऑफ वर्क : रीडिफाइनिंग एचआर फॉर समृद्ध भारत' था.
सम्मेलन का उद्देश्य मानव संसाधन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करना था ताकि भारत के सतत आर्थिक विकास में एचआर की भूमिका को और प्रभावी बनाया जा सके.
इस सम्मलेन का उद्घाटन झारखण्ड विधान सभा के माननीय अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने बहुत सारे गणमान्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए कॉन्फ्रेंस के सफलता की कामना किया था.
सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह,सीआईएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा,निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र,निदेशक (तक./संचालन) हरीश दुहान एवं अन्य ने भी सम्मलेन में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये.
सम्मलेन में बड़ी संख्या में एचआर प्रोफेशनल्स,बिज़नेस लीडर्स,फंक्शनल हेड्स,शैक्षणिक,अनुसंधान तथा मैनेजमेंट पढाई करने वाले छात्र,मानव संसाधन प्रक्रिया में सेवा प्रदाता,प्रतिभा अधिग्रहण स्वचालन और प्रशिक्षण सेवाएँ प्रदान करने वाले लोग शामिल हुए.
सम्मेलन के दौरान कॉर्पोरेट जगत,बिजनेस स्कूलों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा महत्त्वपूर्ण एवं लाभदायक ज्ञान साझा किया गया. इसके लिए अलग-अलगविषयों मेंविभिन्न टेक्निकल सेशंस आयोजित किये गए थे जिनमें कर्मचारियों के लिए मानव संसाधन के संदर्भ में समग्र कल्याण ढाँचा तैयार करना,भविष्य की आवश्यकताओं के लिए कौशल और प्रतिभा का निर्माण करना,लोग और प्लानेट को एक साथ आगे बढ़ाने के लिए रणनीतियों को संरेखित करना,लोगों पर केंद्रित समाधानों और कानूनी ढाँचे के लिए एनालिटिक्स,एआई और स्वचालन का उपयोग करना इत्यादि प्रमुख थे.
सम्मलेन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए थे. सीसीएल में आयोजित यह सम्मेलन बहुत सफल और कारगर रहा.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--