JHARKHAND NEWS : हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पर निकली कलश यात्रा, विधायक मंगल कालिंदी हुए शामिल
Edited By:
|
Updated :02 Jul, 2024, 04:36 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर स्थित बावनगोड़ा के श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई. दोमुहानी से बावनगोड़ा तक निकली कलश यात्रा में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए.
कलश यात्रा बावनगोड़ा हनुमान मंदिर में सात दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम के लिए आयोजित की गई. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए अयोध्या से पंडितों को बुलाया गया है. कलश यात्रा में 300 महिलाएं उपस्थित थी. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,जय किसान, अशोक सिन्हा, कृष्णा, दिलीप सिंह, आकाश पाठक आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे.





