JHARKHAND NEWS : झारखंड में कुरमी आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक किया जाम

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : कुरमी जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर झारखंड के कई स्थानों पर शनिवार सुबह से हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ कर धरना दे रहे हैं. इस आंदोलन की वजह से हावड़ा-नई दिल्ली मेन रेल लाइन बाधित हो गई है. इस वजह से रेलवे को कई ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करनी पड़ी है.

आंदोलनकारियों ने रांची के मुरी, टाटीसिल्वे और मेसरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. वहीं गिरिडीह,चक्रधरपुर,जामताड़ा,धनबाद और बोकारो में भी छोटे और बड़े स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों को रोकने के लिए ट्रैक पर उतर आए हैं. धनबाद के प्रधानखंता स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. ज्यादातर स्टेशनों पर प्रदर्शनकारी शनिवार अहले सुबह से पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-मांदर के साथ ट्रैक पर बैठ गये.

कुड़मी समाज ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 100 स्टेशनों पर रेल सेवाएं ठप करने का लक्ष्य रखा है. इनमें झारखंड के लगभग 40 स्टेशन शामिल हैं. प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर रात पुलिस ने बैरिकेडिंग कर लोगों को रोकने की कोशिश की,लेकिन आंदोलनकारी सुबह 4 बजे से स्टेशनों पर पहुंचने लगे. रेलवे परिचालन पर इसका असर दिखने लगा है.