BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता दिवस पर विधायक सह अधिवक्ता रत्नेश कुमार के सम्मान में समारोह आयोजित

Edited By:  |
bihar news bihar news

Patna : पटना साहिब से नवनिर्वाचित विधायक सह पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश कुमार उर्फ रत्नेश कुशवाहा के सम्मान में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के मेन हॉल (राजेन्द्र सभागार) में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदित हो कि कुशवाहा पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के एक सम्मानित सदस्य भी हैं.

इस अवसर पर कुशवाहा ने कहा कि भगवान ने जो भी सामर्थ्य उन्हें दिया है,निश्चित तौर पर जो भी बन पड़ेगा,वकीलों के लिए करेंगे.

चाहे वह वकीलों के लिए इन्सुरेंस या एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट का मामला हो. उन्होंने अधिवक्ताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया. उन्होंने यह भी कहा कि वकीलों के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा.

इस मौके पर पटना हाईकोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ. के एन सिंह ने कहा कि वे भावुक हैं. वकील के तौर पर रत्नेश जी ने अच्छा काम किया, लेकिन प्रभु की इच्छा कुछ और थी. लेकिन,वकालत की क्षति होगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कुशवाहा विधायक के तौर पर निर्वाचन एक व्यक्तिगत मामला नहीं है,बल्कि पूरे विधि क्षेत्र के लिए है.

कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी जय शंकर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार,विंध्याचल राय,टी एन ठाकुर समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में राकेश कुमार ठाकुर,मनोज कुमार सिंह,अमरेन्द्र कुमार वर्मा,प्रियंका राजलक्ष्मी,वंदना सिंह व मंटू के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रणविजय सिंह यादव ने किया.