BIG NEWS : अवैध शराब तस्करी को गिरिडीह पुलिस ने किया विफल, बड़ी मात्रा में शराब के साथ 3 लोगों को पकड़ा

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

गिरिडीह:बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते3लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसपी डॉ. विमल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है.

मामले में एसपी ने प्रेसवर्ता कर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि डुमरी गिरिडीह के रास्ते से अवैध तरिके से शराब बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना पर संज्ञान लेते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृव में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. टीम ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र में वाहन जाँच अभियान चलाया. इसी क्रम में एक लाल रंग की XUV 500वाहन पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगी परंतु एक ट्रक को इसी दौरान पकड़ा गया,ततपश्चात चकमा देकर भाग रहे XUV 500 का पीछा करके उसे पकड़ा गया. उक्त ट्रक में पानी का पेटी के पीछे छुपाकर लगभग 380 पेटी 999 गोल्ड प्रीमियम विस्की 750ML एंव लगभग 30 पेटी EDENICE कंपनी का 1000ML वाला पानी का बोतल बरामद किया गया. जब्त सामान की कीमत करीब 28 लाख 50 हजार है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वहीं ट्रक चालक मुबारिक जो राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना कामन एवं राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ महादेव गणेश जो रांची के टाटा सिल्वे थाना का रहने वाला है ओर XUV 500 के चालक रोहित गोप जो जिला खूंटी के तोरपा थाना का है तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.